‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ क्रुणाल पंड्या मैच के बाद वही बोले जो मैच के दौरान उनके प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से दिखा.
गज़ब की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की!
अभी दूसरे ओवर की आख़िरी गेंद पर लगे छक्के की बदौलत स्कोरबोर्ड पर केवल 10 रन ही थे लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने काइल मेयर्स की जगह क्रुणाल पंड्या को गेंद थमा दी.
उनका ये दांव चल पड़ा और अपने पहले पहले ओवर में ही क्रुणाल ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन लौटा दिया और फिर जो हुआ उसने इस पूरे मैच की स्क्रिप्ट लिख दी.