पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के हाथों हार के बाद यह चेन्नई की इस सीज़न में लगातार दूसरी जीत है.
मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 157 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर पहले ही ओवर में डेवन कॉनवे बिना कोई रन बनाए बोल्ड हो गए.
हालांकि इसके बाद पिच पर आए अजिंक्य रहाणे आज अलग ही लय में दिखे. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की और पावरप्ले के दौरान ही इस आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक बना दिया.
उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए केवल 19 गेंद ली. इस आईपीएल में यह अब तक सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड है.