प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
चुनाव आचार संहिता का पालन कराने हेतु नर्मदापुरम जिले के सभी थानों की पुलिस और यातायात पुलिस आजकल सख्त नज़र आ रही है
चुनाव की तैयारी के अंतर्गत पुलिस ने हूटर, ब्लैक फ़िल्म अथवा पदनाम वाले वाहनो की नकेल कस दी है
नवरात्रि की कानून व्यवस्था, सलकनपुर जाने वाले दर्शनार्थियों की व्यवस्था में व्यस्त नर्मदापुरम पुलिस और यातायात पुलिस का उपरोक्त वाहनो के विरुद्ध भी कार्यवाही लगातार जारी है,
विगत दिवस देर रात्रि तक एसपी आफिस चौराहे पर डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा एसडीओपी पराग सैनी द्वारा बल के साथ आकस्मिक चेकिंग की गई जिसमें हूटर लगे, पदनाम की प्लेट लगे और ब्लैक फ़िल्म के वाहन पकड़े गए और कार्यवाही की गई
लपेटे में आने वाले पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा गया और उनकी गाड़ियां भी कार्यवाही के घेरे में आईं
फिर भी
कल ही दिन में पुलिस, परिवहन और यातायात पुलिस द्वारा फोरलेन पर एसएसटी पॉइंट पर वाहनो की चेकिंग की गई जिसमें संदिग्ध सामग्री के साथ साथ ब्लैक फ़िल्म, गलत अथवा नंबर के अतिरिक्त पदनाम लिखे होने, हूटर और बहुरंगी या अतिरिक्त लाइट लगे वाहनो पर विशेष नजर रही गई और चालानी कार्यवाही की गई
जिले में प्रतिबंधित फ्लाई ऐश के वाहनो के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई
पिछले 48 घंटे की कार्यवाही में
यातायात नर्मदापुरम द्वारा 109 चालान से राशि 119700 रुपए एवम पूरे जिले से 284 चालान से राशि 197100 जुर्माना वसूल किया गया जिसमे गलत नंबर प्लेट या पदनाम के 12 ,सर्च लाईट या बहुरंगी लाइट के 17, ब्लेक फिल्म के 70 , हूटर सायरन 09, बिना हेलमेट के 79 और बिना सीट बेल्ट के 12 चालान बनाए गए
यातायात पुलिस ने कल की कार्यवाही में ही 66 वाहनो के चालान किये और राशि ₹ 92500 वसूल किये
कल की कार्यवाही में
प्रतिबंधित फ्लाई ऐश के वाहनों के विरुद्ध 10, सर्च लाइट के 01, ब्लैक फ़िल्म के 45, हूटर के 5 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की
नर्मदापुरम पुलिस की अपील है कि आदर्श आचरण संहिता के पालन कराने की दृष्टि से लगातार चेकिंग कर
ब्लैक फ़िल्म, हूटर, पदनाम वाली प्लेटों, गलत तरीके से लिखे या डिजाइनर नंबर प्लेटों, अतिरिक्त लाइट और ध्वनि प्रदूषण वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है, सभी आमजनों से अनुरोध है कि नियमों का पालन करें और व्यवस्था में सहयोग करें और असुविधा से बचें
स्वयं सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित चलने दे