प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
पुलिस स्मृति दिवस परेड की फुलड्रेस एवं फायनल रिहर्सल शुक्रवार की सुबह यहाँ पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में की गई। हर साल की तरह पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन जिले का समारोह पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री इरशाद वली के मुख्य आतिथ्य में प्रात: काल 9 बजे पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित होगा।
आज पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने फुलड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस स्मृति दिवस की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। शुक्रवार को फायनल अभ्यास परेड का नेतृत्व सूबेदार विनय अडलक ने किया
फुलड्रेस रिहर्सल के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष मिश्रा एवं रक्षित निरीक्षक श्री विजय दुबे एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा निकाली जा रही देशभक्ति के गीतों की मधुर धुन के बीच शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। आरंभ में पाल-बेयरर पार्टी द्वारा सम्मान सूची को स्मारक कोष में स्थापित किया गया और शहीद स्मारक को सलामी दी गई।
लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 16 हजार फीट की ऊँचाई पर 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी, सब इन्सपेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तभी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गये थे। उन्हीं की स्मृति में यह दिवस देश की समस्त पुलिस इकाईयों द्वारा मनाया जाता है। इस वर्ष हमारे पुलिस 118 जवानों ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है जिसमे मप्र के 17 पुलिसकर्मी सम्मिलित हैं