गोल्डन सिटी मे भी जम कर खेली गई होली
प्रतीक पाठक ,नर्मदापुरम
नर्मदापुरम में जम कर होली खेली गई।नर्मदापुरम की गलियां, सड़क, चौराहों से लेकर घाट तक युवाओं की टोली होली खेलते दिखी । डीजे की धुन पर नाचते-गाते नर्मदापुरम वासियों ने जम कर होली खेली। नर्मदा किनारे घाट पर जमकर रंग बरसे। लोगों ने एक दूसरे को खूब रंग लगाया। गोल्डन सिलिकॉन सिटी में भी होली की बहार दिखी जहां पर कालोनी वासियो ने एक दूसरे के साथ गुलाल की होली खेली केमिकल युक्त रंगो का यहां बिल्कुल भी प्रयोग नही किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष महोदय ने बताया कि हम लगातार कई सालो से होली के दिन मिल जुल कर होली खेलते है। डीजे की धुन पर बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी साथ में मिलकर नैचुरल गुलाल से होली खेलते है। साथ ही साथ लोगो को घरों घर जा कर भी गुलाल लगाते है।