नायब तहसीलदार को बताना होगा तत्काल क्यों नहीं दी हमले की सूचना

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। गुरूवार को पांजरा कला के पास रेत खदान पर नायब तहसीलदार की टीम पर पथराव के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान द्वारा छापामार कार्रवाई की सूचना अपने अधिकारियों को नही देने एवं एक दिन बाद देहात थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराने को लेकर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। जिससे वे खुद सवालों के घेरे में आ गई हैं। वहीं एसडीएम आशीष पांडे ने घटना के संबंध में नायब तहसीलदार को कारण बताओ सूचना पत्र का नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। साथ ही मारपीट व पथराव संबंधी घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं देने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। नोटिस का लिखित जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। निर्धारित समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान गुरूवार को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व सूचना दिए छापामार कार्रवाई करने पहुंची थी साथ ही घटना के दूसरे दिन उन्होने मामला दर्ज कराया। साथ ही घटना में गंभीर रूप से घायल ट्रेक्टर ड्रायवर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल की वजह निजी हॉस्पिटल लेकर जाया गया। इस वजह से उनकी लापरवाही सामने आई।

आरोपियों के मकान का अवैध हिस्सा ढहाया ।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद शनिवार अलसुबह प्रशासन की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की। एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ प्रशासन व राजस्व अमले ने आरोपी सोनू निमोदा एवं मयंक निमोदा के ग्राम मेहराघाट स्थित मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी से ढहा दिया। एसडीएम पांडे ने बताया कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आरोपी दोनों भाइयों के मकान में अवैध रूप से बनाए गए चार कंपलेक्स को तोडऩे की कार्रवाई की गई है। उन्होने बताया कि शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं मारपीट के प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, अनिल पटैल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग अमला उपस्थित रहा।

यह है मामला।

दरअसल गुरूवार को ग्राम पांजराकला के पास रेत खदान पर दबिश देने पहुंची नायब तहसीलदार के साथ गए अमले और एक ट्रेक्टर ड्रायवर पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया। घटना में घायल ट्रेक्टर चालक को नायब तहसीलदार द्वारा उपचार हेतु निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। जानकारी के अनुसार रेत खदान पर पहुंची नायब तहसीलदार को अवैध रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर-ट्राली मिले। मौके से रेतमाफिया भाग गए। जिसके बाद ट्रेक्टर को अन्य ड्रायवर के साथ लाने के दौरान रेत माफियाओं ने हमला कर दिया।

नायब तहसीलदार को बताना होगा सूचना देने में क्यों लगा दी देरी…
– वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व सूचना किए छापामार कार्रवाई करने पहुंची
– हमले के बाद भी सूचना अधिकारियों व पुलिस को देरी से दी
– घटना में घायल ट्रेक्टर ड्रायवर को निजी अस्पताल लेकर जाया गया
– घटना के एक दिन बाद देहात थाने में आरोपियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज क्यों कराया

इनका कहना है-
शनिवार अलसुबह शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं मारपीट के प्रकरण में आरोपियों के मकान के अवैध हिस्से को ढहाया गया है। साथ ही नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
आशीष पांडे, एसडीएम नर्मदापुरम

Spread the love