प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 20 सितम्बर 2023 को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाना है। मेले में वर्धमान बुधनी, ट्राइडेंट बुदनी, नाहर मंडीदीप, आई. आई.ऐ.एच.एम., वक्रतुण्ड, नवकिसान बायोटेक, एल.आई.सी., ट्रइलॅजिक, आईसेक्ट एम.आई.सी.,एस. बी.आई. लाइफ इंशोरेंस, आई.सी.आई.सी. आई बैंक, ऐक्सिस बैंक, श्रीराम माइक्रोफाइनेंस कंपनी, वेलस्पन जिज्ञासा ररबन, केप्सटन सर्विस लिमिटेड. आदि कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। मेले में सम्मिलित होने के लिए 18 से 30 साल के इच्छुक आवेदक https://forms.gle/dxg5XszEke SghNZP8 लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं