कलेक्टर ने सामग्री वापसी के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी 17 होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र सोनिया मीना ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण संस्थान में मतदान उपरांत सामग्री वापसी के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, ईवीएम के नोडल अधिकारी के एस मिर्धा, इलेक्शन सुपरवाइजर कैलाश दुबे, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ राजीव पाठक तथा विद्युत एवं मैकेनिक के एसडीओ रमन सिंह उपस्थित रहे।

इसके उपरांत कलेक्टर ने तवा भवन में चुनाव के दिन मॉक पोल के समय एवं कमिशिनिग के दौरान खराब हुई ईवीएम को रखने के लिए गए केटेगरी सी के स्ट्रांग रूम को रखने के लिए कैटिगरी सी के स्ट्रांग रूम तथा अनयूस ईवीएम को रखने के लिए केटेगरी डी के स्ट्रांग रूम तथा प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए उपयोग की गई ईवीएम को रखने के लिए बनाया गया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

Spread the love