नगरपालिका द्वारा पुराने बस स्टैंड पर फैले कचरे की साफ सफाई करवाई गई।

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम नगरपालिका इन दिनों शहर की साफ सफाई को लेकर बहुत ही सक्रिय दिखाई दे रही है। इसी क्रम में आज पुराने बस स्टैंड की पुलिया के पास पड़े कचरे को नगरपालिका द्वारा साफ करवाया गया वहा उपस्थित दुकान संचालक दिनेश शेन,प्रिंस सेन ने बताया कि काफी लंबे समय से पुराने बस स्टैंड पुलिया के पास कचरे का अंबार लगा हुआ था। जिसको देखते हुए हमने नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी को अवगत करवाया जिन्हीने विषय की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पूरी टीम को मौके पर भेज कर वहा पड़े कचरे को वहा से उठवाया। इस विषय पर सुनील तिवारी जी का कहना था की नर्मदापुरम जिले को हमे साफ सफाई के मामले के पूरे मध्यप्रदेश में नंबर 1 पर लाना है। किंतु इसमें जनता के सहयोग की भी बहुत जरूरत है। जिससे हमारा शहर साफ सुथरा रहे।

Spread the love