पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम 25 मार्च तक अवश्य जुड़वाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की तैयारियाँ की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17-होशंगाबाद में नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 नियत है। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन वर्ष में निर्वाचन की घोषणा उपरांत मतदाता सूची में से नाम काटने एवं नामो में संशोधन किये जाने की प्रक्रिया को लंबित रखा जाता है तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। आयोग के उक्त निर्देशानुसार नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व अर्थात 25 मार्च 2024 तक पात्र मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है वह पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाईन अर्थात एनव्हीएसपी तथा वोटर हेल्प लाईन ऐप एवं ऑफ लाइन बीएलओ के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।

Spread the love