20 मई को वृद्धजनों के लिए आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत 20 मई सोमवार को प्रातः 9 बजे से जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्र स्तर पर वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।

सीएमएचओ ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा समस्त वृद्धजनों 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण, जांच, उपचार एवं परामर्श,असंचारी रोगों हेतु स्क्रीनिंग एवं उपचार, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, मानसिक रोग, नाक,कान एवं गला इत्यादि समस्याओं का परीक्षण एवं उपचार,वृद्धजन स्वास्थ्य के संबंध में जन-जागरूकता गतिविधियाँ एवं स्वास्थ्य संवाद,समस्त पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी.कार्ड बनाकर वितरण किया जाएगा तथा समस्त जिला चिकित्सालय एवं चिन्हांकित उप जिला स्तरीय स्वास्थ्य संस्थाओं में फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

शिविर में आए प्रत्येक वृद्धजन व्यक्ति को चिकित्सक के परामर्शानुसार निःशुल्क दवाएं दी जाएंगी एवं इन शिविरों का प्रचार प्रसार मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जाएगा तथा शिविर की समाप्ति पर शिविरों की प्रगति रिपोर्टों को राज्य स्तर पर भेजी जानी है।

Spread the love