ईव्हीएम मशीनो का प्रथम रेण्डमाईजेशन 21 मार्च को प्रात: 10 बजे से किया जाएगा

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में 21 मार्च को प्रात: 10 बजे से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा क्षेत्रवार मतदान हेतु आवंटित मशीनें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की कस्टडी में उस विधानसभा क्षेत्र के लिए नियत स्ट्रांग रूम में आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मापदंडो के अनुसार 24 घंटे सातो दिन सुरक्षा की जाना है। उक्त व्यवस्थाएं पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने निर्वाचन आयोग के निर्देशो के परिपालन में बताया है कि जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के समक्ष ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जाकर जिले के सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर को उनकी विधानसभा क्षेत्र के लिए ईव्हीएम मशीने यथा बीयू, सीयू, व्हीव्हीपीएटी सौंपी जावेगी। कलेक्ट्रेट कैम्पस के तवा भवन परिसर में स्थापित ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस से विधानसभा स्तरीय स्ट्रांग रूम तक ईव्हीएम मशीनों के परिवहन के लिए तथा जिले की चारों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था आयोग के निर्देशों, प्रोटोकॉल एवं एसओपी के अनुसार समुचित सुरक्षा/वाहनो/ईव्हीएम वेयर हाउस से प्राप्त कर विधानसभा स्तरीय ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित संधारित करने व्यवस्था क्रमश: पुलिस अधीक्षक / क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी/ समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 136-सिवनीमालवा, 137-होशंगाबाद, 138-सोहागपुर एवं 139-पिपरिया जिला नर्मदापुरम द्वारा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने सर्वसंबंधितो को आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love