भोपाल इंदौर मे नशे का बढता कारोबार,युवाओं मे फैशन

सोमेश तिवारी,भोपाल

भोपाल पुलिस दृवारा हाल ही मे लाखों रूपये का नशीला पदार्थ पकड़ा गया।सूत्रो के अनुसार इतवारा नशीले पदार्थो के सप्लाई का  मुख्य केन्द्र है।

आजकल चरस गांजा अफीम शराब सिगरेट का चलन युवाओं के साथ साथ युवतियों मे भी बढ रहा है। युवतियां मे नशा एक फैशन बनता जा रहा है।सिगरेट और शराब पीना छात्र, छात्राओं मे आम बात है। यही हाल इंदौर का है। हर चाय दुकान पर युवतियां सिगरेट पीती नजर आ जाएंगी। शराब दुकान से युवतियों का शराब खरीदना आम बात है।

पुलिस कितनी गंभीर पता नहीं,पर थाना क्षेत्र मे, बीट प्रभारियों के ज़रिए अभी तक ,कोई भी असरदार कार्यवाही नहीं की गई।
जबकि गत वर्ष कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद, भोपाल पुलिस ने एक आदेश जारी किया था कि अब बीट प्रभारी,सिपाही होगा,और उसकी बीट मे किसी भी तरह के अपराध होने पर बीट प्रभारी जिम्मेदार होगा।उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।उस आदेश के बाद आज दिनांक तक जाने कितने अपराध हुए,लेकिन अब तक किसी भी बीट प्रभारी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई, अपराधिक घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। जिम्मेदार कौन,बीट प्रभारी या थाना प्रभारी .?

पुलिस कहती है हम कोई जादूगर नही जो हर जगह पहुंच जायें। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करेगें।

Spread the love