सोमेश तिवारी, संपादक
भोपाल
भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के भोपाल, विदिशा और रायसेन के कई ठिकानों पर छापा मारा, इस छापेमार कार्रवाई में जैसे ही मैडम की संपत्ति और उनकी लाइफ स्टाइल का खुलासा हुआ, यह देखकर लोकायुक्त की टीम भी दंग रह गई, जहां महज 30 हजार रुपए महीना कमाने वाली महिला कर्मचारी धनकुबेर के रूप में नजर आई हो।
-मैडम के घर में महज कुत्तों के लिए रोटी बनाने की 2.5 लाख रुपए की मशीन है। इससे अंदाजा लगा लें कि इंसानों का खाना कैसे बनता होगा।
-घर में 30 लाख रुपए का एक एलइडी टीवी मिला, जो भी अभी-अभी खरीदा गया है, उसे खोला भी नहीं गया।
-13 साल की नौकरी में वेतन से 232 गुना अधिक संपत्ति मिली।
-मैडम के ठिकानों पर 70 विदेशी नस्ल के एक से बढक़र एक कुत्ते और 70 महंगी गिर गायें हैं।
-20 लग्जरी कारें, एक थार, 2 ट्रक, 1 टैंकर सहित अन्य कई गाडिय़ां।
-20 हजार वर्गफीट में बना बंगला, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ से अधिक, इस बंगले में 40 कमरे, ये घर मैडम के पिता के नाम पर है।
-भोपाल में बंगला, फार्म हाउस, लाखों रुपए के सरकारी उपकरण, महंगी शराब, लाखों के कृषि उपकरण सहित कई ऐशो आराम की वस्तुएं भी मैडम के ठिकानों से मिली हैं।
-मैडम के यहां कई कर्मचारी हैं, जिन्हें वे खुद सेलरी देती हैं, उनमें से अधिकतर को वॉकी टॉकी दे रखा है, वे उसी से उनसे सम्पर्क रखती हैं।
-लोकायुक्त की टीम पशु चिकित्सा विभाग की टीम बनकर छापेमार कार्रवाई करने पहुंची थी।