पोद्दार स्कूल के खिलाफ केस दर्ज

@सोमेश तिवारी,
संपादक,बुल्स आई /9300300002
भोपाल में अयोध्या बायपास स्थित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बावजूद स्कूल मैनेजमेंट बच्चों को एक ही दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बना रहा था। साथ ही, किताबों और उसके पब्लिशर्स की सूची भी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर नहीं लगाई गई थी। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया और छोला थाने में केस दर्ज कराया।

दरअसल कुछ पेरेंट्स की तरफ से स्कूल शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल मैनेजमेंट एक ही दुकान से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने का दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर बच्चों को स्कूल में प्रवेश
नहीं देने की धमकी दी जा रही है।
इंदौर पोद्दार स्कूल मे भी इस तरह की शिकायत आ रही है। इंदौर कलेक्टर इसका संज्ञान ले सकते है। इंदौर मे अनाप शनाप लेट फीस वसूलने की भी शिकायत पालको ने की है।

Spread the love

Leave a Reply