प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम से इंदौर जा रही यादव ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP09PA3341 सिवनी बानापुरा के आगे धमनिया पुलिया के ऊपर दुर्घटना ग्रस्त हो गई । बस में सवार यात्री रजनी एवं कुमकुम ने बताया कि अचानक से टायर फटने पर तेज धमाका हुआ। जिसके बाद बस चालक की सूझबूझ के चलते बस पुल पार करते ही रोड से नीचे उतर गयी, गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नही हुई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।