बागड़ा तवा थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र पटने हुये सेवानिवृत

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

माखननगर पुलिस थाना के अंर्तगत बागरा तवा थाना चौकी प्रभारी नरेन्द्र पटने आज अपने सफलतम 62 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करके सेवानिवृत हुये। माखननगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि उप निरीक्षक नरेन्द्र पटने का सेवा कार्यकाल के बहुत ही ईमानदार एवं कर्मठ छवि वाला रहा है। नरेन्द्र पटने का सफलतम कार्यकाल के पूर्ण होने पर सभी थाना स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर उपनिरीक्षक अरविंद बेले , सहा. उपनिरीक्षक दिनेश पाल , सहा.उपनिरीक्षक डी. आर. ठोके , सहा. उपनिरीक्षक शिवदयाल सहित समस्त पुलिस थाना स्टॉफ माखननगर उपस्थित रहा। सभी ने श्री पटने का माला पहना कर थाना परिसर से विदाई दी।

Spread the love