मतदान दिवस के कवरेज में शामिल जिले के प्राधिकृत पत्रकारों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा प्रदान की थी। आयोग ने अधिसूचना जारी कर पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की थी। इसी परिप्रेक्ष्य में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी प्राधिकार पत्र प्राप्‍त पत्रकारों ने सोमवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर में पहुचकर डाक मतपत्र से मतदान किया। उल्लेखनीय है कि यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिली है जिन्हें निर्वाचन कार्य के लिए कवरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया है। उक्त पत्रकारों ने डाक मतपत्र से मतदान करने की सहमति भी दी थी।

सोमवार को पोस्टल वोटिंग सेंटर में न्यूज 18 म.प्र. न्यूज़ चैनल के शैलेंद्र कौरव, आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल के अतुल तिवारी, दैनिक भास्कर डिजिटल के धर्मेंद्र दीवान, फ्री प्रेस के सुरिन्दर सिंह अरोरा (बड्डे भैया), ईटीवी भारत से देवेन्द्र वैश, दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर नरेन्द्र कुशवाहा, जी न्‍यूज चैनल के अभिषेक गौर ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह, ऊर्जा विभाग के अमले सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकृत पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अनुसूचित किया है। इसका आशय यह है की सेवा में रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे।

नर्मदापुरम जिले के भारत निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त 07 पत्रकारों ने पोस्टल बैलट से मतदान करने की सहमती देकर आवेदन पत्र फार्म 12 की पूर्ती की गई थी जिसके आधार पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के निर्देश पर उक्त पत्रकारों को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई थी।

Spread the love