प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
# के अंतर्गत माईक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में 03 से 05 अप्रैल 2024 को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी 01 का प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार 06 एवं 07 अप्रैल 2024 को मतदान अधिकारी 02 एवं 03 का प्रशिक्षण दिया गया एवं 08 अप्रैल को 264 माईक्रो आब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम ने बताया कि प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थीयों को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई एवं सभी से अपेक्षा की गई कि लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सभी सहयोग करें एवं अपने कार्य के साथ साथ मतदाताओं को भी जागरूक कर मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।