पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गुजरात के जाम नगर से गिरफ्तार 

संतोष दुधी,थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर

 

सोमेश तिवारी,इंदौर

14 मार्च

थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया की करीब तीन महीने पहले नाबालिक की परिजनों ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनकी नाबालिक लड़की को कोई बहला फुसलाकर कर ले गया है पुलिस ने नाबालिक को गुमशुदगी के कुछ दिनों बाद ही इंदौर से दस्तियाब कर लिया था। नाबालिक ने अपने बयान में बताया था कि उसे अर्जुन पिता संतोष धारे उम्र 24 वर्ष घूमने के बहाने लेकर गया था व उसने नाबालिक के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया व इंदौर में ही छोड़ कर कही फरार हो गया।

पुलिस ने नाबालिक से मिली जानकारी के बाद कई जगह आरोपी की तलाश की। आरोपी के रिश्तेदार व अन्य सूत्रों से आरोपी की लोकेशन जामनगर में मिलने के बाद पुलिस की टीम आरोपी अर्जुन को बीती शाम गिरफ्तार कर लाया गया जहा आरोपी से पूछताछ की जा रही हे। आरोपी अर्जुन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।

आरोपी को पकड़ने में एन एस दंडोतिया, सहायक उपनिरीक्षक के के परिहार, हेड कांस्टेबल सूरज तिवारी, महेश यादव, आरक्षक शैलेंद्र व राहुल हिरवे का सराहनीय कार्य रहा।

Spread the love