नर्मदांचल पत्रकार संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
नर्मदांचल पत्रकार संघ नर्मदापुरम ने सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन और पार्षदों द्वारा पूरे मीडिया पर भ्रामक और असत्य जानकारी फैलाने का आरोप लगाने के मामले में नर्मदांचल पत्रकार संघ नर्मदापुरम ने शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना को एक ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में नपा अध्यक्ष रिंकू जैन और पार्षदों द्वारा सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन मामले में माफी मांगने की बात कही है । संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन और पार्षदों ने पूरी प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है जो कि गलत है । इस मामले में उन्हें माफी मांगना चाहिए। नपा अध्यक्ष को जिनसे शिकायत है उनके नाम से कार्रवाई की मांग करनी चाहिए जो उन्होंने नहीं की और संपूर्ण मीडिया को शक के दायरे में खड़ा कर दिया है, जिससे मीडिया आहत है। ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष ने पटवारी संघ द्वारा सौंप गए ज्ञापन पर मीडिया पर झूठे और भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर संघ के पदाधिकारी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित के निर्देश पर उक्त ज्ञापन कलेक्टर को सौपा गया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक
एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी ,पत्रकार बलराम शर्मा ,सचिन आत्माराम यादव ,पत्रकार मनोज सोनी ,उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, संजय उपाध्याय , विजय कुंभारे, हिना अली, पत्रकार प्रदीप गुप्ता संजय मालवीय, नेहा मालवी, नेहा थापक, गोविंद चौधरी, सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Spread the love