नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी दिख रही है। इस तेजी के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स 350 अंक की छलांग के साथ पहली बार 82,000 अंक के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी ने भी पहली बार 25,000 अंक का आंकड़ा छुआ है। निफ्टी को 1000 अंक हासिल करने में 24 सेशन लगे। लेकिन देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट आई है। कंपनी पर 32,000 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी चोरी का आरोप लगा है। डायक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस इस मामले की जांच कर रहा है। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 1868.05 रुपये पर बंद हुआ था और आज 1845.40 रुपये पर खुला।