नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। यह 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में की गई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 1652.50 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1646 रुपये थी। इस तरह इसकी कीमत में 6.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कोलकाता में अब इसकी कीमत 1764.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये हो गई है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। इससे पहले लगातार चार महीने इसकी कीमत में कटौती की गई थी। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये बनी हुई है।
लगातार चार महीने सस्ता होने के बाद महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी पहुंच गई है कीमत

19 किलो वाले सिलेंडर को हलवाई इस्तेमाल करते हैं। इसकी कीमत में बढ़ोतरी के बाद बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है। इससे पहले लगातार चार महीने इसकी कीमत में कटौती की गई थी। 1 जुलाई को इसकी कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई थी। इसी तरह 1 जून को इसकी कीमत में 69.5 रुपये की भारी कटौती की गई थी। उससे पहले 1 मई को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 19 रुपये कम किया गया था। 1 अप्रैल को इसमें 30.5 रुपये की कटौती हुई थी। उससे पहले फरवरी और मार्च में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी थी।