भोपाल। दहेज में 20 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने पहले तो पत्नी को घर से निकाल दिया। उसके बाद फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता समाप्त होने की बात कह दी। शादी के एक साल बाद हुई इस घटना से स्तब्ध रह गए महिला के स्वजन ने दामाद को समझाने की काफी कोशिश की।
बात नहीं बनने पर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ दहेज एक्ट एवं मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।