दहेज में 20 लाख नहीं मिले तो शादी के एक वर्ष बाद पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक

भोपाल। दहेज में 20 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने पहले तो पत्नी को घर से निकाल दिया। उसके बाद फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता समाप्त होने की बात कह दी। शादी के एक साल बाद हुई इस घटना से स्तब्ध रह गए महिला के स्वजन ने दामाद को समझाने की काफी कोशिश की।

बात नहीं बनने पर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ दहेज एक्ट एवं मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह है मामला

महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि एक जनवरी 2023 को उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से अशोका गार्डन स्थित वर्धमान ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाले फैजल कुरैशी के साथ हुई थी। निजी काम करने वाले फैजल और उसके परिवार का बर्ताव उसके प्रति अक्टूबर 2023 तक तो ठीक-ठाक रहा। उसके बाद शौहर उससे दहेज में 20 लाख रुपये की मांग कर परेशान करने लगा।

फोन पर कहा तलाक, भिजवाए कागजात

शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना काफी बढ़ने पर वह अक्टूबर माह में अपनी बहन के घर रहने चली गई। 28 फरवरी 2024 को वह मायके में थी, तभी फैजल ने फोन कर उससे तीन बार तलाक बोलने के बाद रिश्ता खत्म होने की बात कहकर फोन काट दिया। 11 मार्च 2024 को फैजल ने कजियात में तैयार किए एक तरफा तलाक के कागज उसके मायके के पते पर पहुंचा दिए।
स्वजन के काफी समझाने के बाद भी फैजल नहीं माना तो न्याय पाने के लिए उसे शिकायत करना पड़ी। शिकायत की जांच के बाद मंगलवार को आरोपित फेजल के खिलाफ तीन तलाक (मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम), दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
Spread the love