पुराने बस स्टैंड स्थित पुलिया से आवागमन कुछ दिन रहेगा बंद।

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

पुराने बस स्टैंड पर बनने वाली आरसीसी रोड का काम प्रगति पर है। साथ ही साथ नाली निर्माण का कार्य भी जोर शोर से चालू है।किंतु इस निर्माण के चलते नर्मदापुरम पुराने बस स्टैंड से होते हुए जो पुलिया से रास्ता बंगाली कालोनी जाने वाले रास्ते के बंद किया गया है। जिसके कारण आमजनों को नर्मदा कालेज ब्रिज से घूम कर बंगाली कालोनी सिंधी कालोनी ग्वाल टोली आना जाना पड़ रहा है।

Spread the love