शहर का प्राचीन शनि मंदिर विवादों में, मंदिर और न्यास की आमदनी के लाखों रु. हड़पने का आरोप

प्रतीक पाठक

नर्मदापुरम

शहर के सेठानी घाट स्थित प्राचीन शनि मंदिर इन दोनों विवादों में उलझा हुआ है। प्राचीन शनि मंदिर सार्वजनिक न्यास की आय के दुरुपयोग करने का आरोप शनि जयंती समिति के सदस्यों ने लगाया है। आवेदक राजेंद्र गिरी गोस्वामी शनि मंदिर ने बताया कि धनराज पुरी की नियुक्ति अनियमितता से की गई है तथा उनके द्वारा संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोपाल प्रसाद खड्डूर शनि मंदिर के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं और लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। आवेदक का कहना है कि लगभग 12 लाख रुपए की अनियमितताएं की गई हैं। राजेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि गोपाल प्रसाद खड्डर ने 12 लाख रुपए मंदिर की आमदनी को

सार्वजनिक न्यास में खर्च न कर स्वयं व्यय की है। जिसे वसूल कर सार्वजनिक खाते में जमा कराई जाए। इस संबंध में आवेदक ने कलेक्टर सोनिया मीना से लिखित रूप से कहा है कि गोपाल प्रसाद खजूर शनि मंदिर की राशि को खर्च कर रहे है। हिसाब

नहीं दिया गया है। उन्होंने कलेक्टर से उचित कार्यवाही कर श्री शिवजी महादेव श्री शनि मंदिर सार्वजनिक न्यास की 12 लाख की राशि को न्यायालय के आदेश के पालन में पंजीयक सार्वजनिक न्यास के खाते में जमा कराए जाने के लिए निर्देशित

करते हुए पुजारी गोपाल प्रसाद द्वारा न्यास की राशि राशि का दुरुपयोग किए जाने के कारण कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि इन दिनों प्राचीन शनि मंदिर की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। मंदिर का सही रूप से देखरेख नहीं हो पा रही है। साथ ही शासन द्वारा जो समिति बनाई गई थी उस पर भी कोई अमल नहीं किया जा रहा है। सब स्वयंभू बनकर उक्त मंदिर के कार्य कर रहे हैं। पूर्व में जिन लोगों के पास शनि मंदिर की जिम्मेदारी दी गई थी उन्होंने पूरी निष्टा, ईमानदारी से मंदिर का रखरखाब मंदिर की पूजा अर्चना के अलावा भव्य रूप से शनि जयंती मनाई जाती थी। लेकिन अब जिन लोगों के हाथ में यह व्यवस्था दी गई है उसका भगवान ही मालिक है।

खुद पर राशि खर्च करने का लगाया आरोप

आवेदक का कहना है कि सार्वजनिक न्यास की राशि खुद पर व्यय की जाती है। मंदिर की आमदनी को ट्रस्ट में जमा नहीं किया जाता है। गोपाल प्रसाद खड्डर राशि को सार्वजनिक खाते में जमा कराई जाए। शनि जयंती के नाम पर चंदा वसूली की जा रही है। राशि अपने खाते में डालकर पूर्व में भी गोपाल प्रसाद खड़डर ने अनियमितताएं की गई थी। वे 2016 से स्वयं इस राशि का उपयोग कर रहे हैं जिससे न्यास को क्षति पहुंची है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की थी इस राशि को सार्वजनिक न्यास में जमा कराई जाए और पुजारी गोपाल प्रसाद पर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदक राजेन्द्र गिरी गोस्वामी शनि मंदिर परिसर द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर नगर शनिवरा मोहल्ला स्थित सार्वजनिक ट्रस्ट क्रमांक 253/25 में आयोजक गोपाल प्रसाद सर एवं ट्रस्टी धनपुरी द्वारा वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019 एवं 2020 में आयोजित शनि धनपुरा जयंती समारोह एवं शिवरात्रि के आयोजनों में किये गये आय-व्यय कर लेखा जोखा व आडिट रिपोर्ट आयोजकों द्वारा पंजीयक के समक्ष प्रस्तुत किये गये ही कि प्रमाणित प्रति भी मांगी गई थी

इनका कहना

इन पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर को लिखित रूप से की गई है साथ ही मंदिर समिति और पूजारी द्वारा जो खर्च किया गया है और वसूली की गई है इस सब मामले की जांच की मांग की है। शिकायत कर्ता, राजेंद्र गिरी गोस्वामी

Spread the love