शाजापुर पूर्व विधायक के भाषण मे सिंधिया के नाम पर बवाल

सोमेश तिवारी,भोपाल

भाजपा पूर्व विधायक शाजापुर अरूण भीमावद ने थाना कोतवाली शाजापुर मे शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगो ने उनके भाषण का वीडियो तोड मरोड़कर पेश किया जिसमे केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। घटना काला पीपल विधान सभा की पोला पमेला नगर पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम की है।

Spread the love