प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
सामान्य प्रेक्षक प्रतिम बी यशवंत एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना की उपस्थिति में मतदान दलों का तृतीय रेंडमाइजेशन कलेक्टर सभा कक्ष में संपन्न हुआ। तृतीय रेंडमाइजेशन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीके सिंह एवं उदयपुर, पिपरिया, सिवनी मालवा, तेंदूखेड़ा, होशंगाबाद, गाडरवारा, नरसिंहपुर, सोहागपुर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं मतदान दलों को 26 अप्रैल को सफल मतदान कराने एवं बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए कहा।
मतदान दलों के तृतीय रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए की अत्यधिक गर्मी को देखते हुए वोटर टर्न आउट एवं मतदान दल के स्वास्थ्य की चिंता भारत निर्वाचन आयोग को विशेष रूप से है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गई है। सभी सेक्टर अधिकारी के साथ एक डॉक्टर रहेंगे, सभी मतदान केंद्र को स्वास्थ्य केंद्र से मेपिंग किया गया है। यदि कोई मतदान कर्मी या मतदाता का स्वास्थ्य खराब होता है, तो उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में समुचित उपचार मिलेगा। तीन प्रकार की मेडिकल किट तैयार की गई है। पोलिंग पार्टी, पोलिंग स्टेशन एवं सेक्टर अधिकारी के पास अलग-अलग मेडिकल कीट रहेगी। भीषण गर्मी में हृदय घात की संभावना को देखते हुए हृदयाघात से प्रारंभिक राहत देने के लिए की टैबलेट सभी मतदान दलों को दी जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मतदान केंद्र में पर्याप्त छाया, शेड, पेयजल की व्यवस्था करें, जहां तक संभव हो नींबू पानी, बैठने के लिए चेयर एवं दिव्यांग या वृद्ध मतदाता के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं टेंडर या चेलेंज वोट की स्थिति आती है तो तब क्या कार्रवाई करनी है, यह सभी को प्रशिक्षण में बताया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में प्रातः 5:30 बजे मॉक पोल किया जाएगा सभी मतदान केदो में हुए मॉक पोल की रिपोर्ट सहायक रिटर्निंग अधिकारी कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खराब होती है और दूसरी ईवीएम का उपयोग होता है तो वहां भी दोबारा से मार्क पोल कराया जाएगा।
मतदान कर्मियों के संबंध में निर्देश देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दल जिस रूट से मतदान केंद्र पहुंचेंगे। उनकी वापसी भी उसी रूट से होगी। पीठासीन अधिकारी हमेशा ईवीएम को अपने पास रखेंगे और विशेष निगरानी रखेंगे। किसी भी स्थान पर नहीं ठहरेंगे, उन्हें मतदान केंद्र में ही रुकना होगा। वापसी के दौरान भी किसी होटल या अन्य जगहों पर वह नहीं बैठेंगे। ईवीएम को सुरक्षित रखना मतदान दल का कार्य है। कलेक्टर ने कहा कि महिला मतदान कर्मियों को भी मतदान केंद्र में ही रुकना होगा। सभी मतदान कर्मी सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचे यह सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहां की सभी मतदान केंद्र में पोलिंग एजेंट की नियुक्ति की जा चुकी है। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन चलाना प्रतिबंधित है। 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर्स को समझाइए कि वह किसी को भी निश्चित दायरे में मोबाइल लेकर ना आने दे। मतदान केंद्र के अंदर के फोटो और वीडियो बनाना भी प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मी एवं अन्य व्यक्ति जो मतदान कार्य में किसी न किसी रूप में संलग्न है वह ईडीसी से मतदान करेंगे।
मतदान केंद्र में सुरक्षा कर्मी ईडीसी से वोट देने एवं पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही जाएंगे। यदि किसी वीआईपी या जनप्रतिनिधि के साथ पीएसओ आते हैं तो उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
उन्होंने बताया कि 638 मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कंट्रोल रूम के प्रभारी अपर कलेक्टर रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रातः 8:30 बजे तक मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट भेजेंगे। मीडिया को बाइट या कोई भी निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला स्तर पर नियुक्त अधिकारी अधिकृत रहेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से चुनावी प्रचार प्रसार थम जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई बाहरी प्रचारक जो उस संसदीय क्षेत्र का का मतदाता नहीं है उन्हें उस संसदीय क्षेत्र में में रुकने की अनुमति नहीं रहेगी। उन्हें वहां से बाहर जाना होगा।
कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी आगामी दो दिनों में विशेष सतर्कता रखे। कोई भी राजनीतिक दल यदि मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है तो यह स्थिति ना बने । वहां पर प्रभावी कार्रवाई हो। पुलिस की पेट्रोलिंग सभी जगह चलती रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई ईवीएम खराब होती है तो वहां अत्यधिक समय ना लगाया जाए। तत्काल ईवीएम को बदल दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मतदान दल पैनिक ना हो, धैर्य एवं संयम से कार्य करें। सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी उनका सपोर्ट करें।