श्रम विभाग तथा व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से श्रमिकों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में नर्मदापुरम जिले के औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में मतदाता जगरूगता कार्यक्रम कराया गया तथा औद्योगिक क्षेत्र संघ इटारसी के अध्यक्ष से लोकसभा निर्वाचन दिवस पर सवैतनिक अवकाश के सम्बंध में जानकती दी गई एवं कारखाने में कार्यरत श्रमिको से जिले का मतदान शत प्रतिशत कराने हेतु प्रेरित किया गया। श्रमिको को, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 26 अप्रैल 2024 के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
#

Spread the love