प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
मालाखेड़ी स्थित गोल्डन सिलिकॉन कालोनी में भगवान राम का विशेष सिंगार किया गया साथ ही सभी कालोनी वासियों ने मिलकर सुंदर काण्ड , हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसके पश्चात कालोनी वासियों द्वारा बना कर लाए गए 56 भोग का प्रसाद भगवान श्री राम को चढ़ा कर आतिश बाजी की गई। सभी ने मिलकर जय जय श्री राम के नारे लगाए जिससे कालोनी गुंजायमान हो गई। कालोनी निवासियों ने बताया की भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा जो अयोध्या में हो रही है। वहा जाना सभी के लिए इस समय संभव नहीं है। इसलिए हम सभी ने मिलकर कालोनी के स्तिथ राम मंदिर में ही भगवान का पूजन अर्चन किया सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।