प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
आज दिनांक 5 दिसंबर 2023 को अयोध्या राम मंदिर से नगर में निमंत्रण हेतु पूजित अक्षत कलश का आगमन हो रहा है। सर्व हिंदू समाज ने आमजन से आग्रह किया कि अक्षत कलश यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। शोभा यात्र दोपहर 2:30 बजे स्थान सतरस्ते काली मंदिर से प्रारम्भ होकर अमर चौक, हलवाई चौक होते हुए श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर समापन होगा। हिन्दू समाज ने विशेष आग्रह -किया कि परिधान में भगवा साड़ी, कुर्ता या कुर्ता पजामा का ही उपयोग करें।