प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अजब-गजब रंग और ढंग देखने को मिल रहे हैं। चुनाव के पहले और परिणाम व सरकार बनने को लेकर बड़ी बड़ी डींगे हांकने वालों की माननीयों बोलती बंद हो गई है। बड़े बड़े चैलेंज और दावे करने वालों को अब चुनाव के पहले किए वादों को पूर्ण करने का समय आ गया है। जनता भी ऐसे नेताओं को उनके वादे याद दिलाकर मजे ले रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के एक माननीय ने बीजेपी की सरकार बनने पर राज भवन के सामने अपना मुंह काला करने की घोषणा की थी।अपने वादे और घोषणा के अनुरूप फूल सिंह बरैया ने कहा है कि 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे अपना मुंह काला करूंगा। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि इस बार पारदर्शी चुनाव नहीं हुए, ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी हुई है। फूल सिंह बरैया ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को घमंड हो गया था इसलिए हारे है। उन्होंने मुझे चेतुआ कहा था, क्या मैं चेतुआ हूं। मेरा अपमान किया था, मैंने नरोत्तम मिश्रा को हरवाया है। बता दें कि फूल सिंह बरैया ने ऐलान किया था 50 सीट से ज्यादा बीजेपी की आएगी तो राज भवन के सामने मुंह काला करूंगा। बरैया ने दतिया की भांडेर सीट से करीब 30 हजार वोटों से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।