जिले में गेहूं रिजेक्ट होने पर समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

जिले में विभिन्न फसलों का उपार्जन कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त सहकारिता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में गेहूं, चना मसूर, सरसों के उपार्जन का कार्य सहकारी समिति द्वारा उपार्जन एजेंसी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन गेहूँ के लिए एवं मार्कफेड द्वारा चना, मसूर एवं सरसों का एजेंट के रूप में उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जन समितियों को उपार्जन नीति अंतर्गत एफएक्यू अर्थात मानक गुणवत्तायुक्त गेहूं, चना का उपार्जन करने के निर्देश है। किन्तु समितियों द्वारा उपार्जित गेहूं एफएक्यू क्वालिटी का न होने से भंडारण एजेंसी द्वारा रिजेक्ट किये जाने से समितियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये हैं।

उप आयुक्त सहकारिता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि गेहूँ के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रायपुर, ठीकरी, खिड़िया, तरोनकला, रामपुर, देवगांव, शोभापुर, अन्हाई, रानी पिपरिया, नर्मदांचल विपणन समिति नर्मदापुरम समितियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये है वही चना के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समति शिवपुर, कोठरा, झकलाय, लोखरतलाई, लोधड़ी एवं चौतलाय समितियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने सर्व संबंधितो को चेतावनी दी है कि यदि वे निर्देशो का पालन नही करते है तो उनके विरूद्धसेवा नियमों के अंतर्गत नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love