व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी सेल का किया निरीक्षण

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

# के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती मीना कुमारी मीना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने प्रतिदिन टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे हैं समाचार एवं विज्ञापन तथा सोशल मीडिया पर की जा रही राजनीतिक पोस्ट की जानकारी ली एवं जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा की जा रही कार्रवाई का अवलोकन किया।

मॉनिटरिंग सेल में मौजूद सहायक नोडल अधिकारी रश्मि देशमुख ने व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा 24 घंटे प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रतिदिन प्रकाशित एवं प्रसारित हो रही खबरों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए तीन पाली में 14 अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रतिदिन प्रकाशित होने वाली खबरों को इंद्राज किया जा रहा है।

मॉनिटरिंग सेल के दल प्रभारी डॉ बी.एस. आर्य ने बताया कि प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों से संबंधित प्रकाशित खबरों की पेपर कटिंग निकाल जा रही है और इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। इस तरह टेलीविजन पर विभिन्न चैनलों की मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में कोई भी समाचार एवं विज्ञापन अभ्यर्थी से संबंधित नहीं है जो पेड न्यूज की कैटेगरी में आ सके। सोशल मीडिया के प्रभारी श्री शैलेंद्र शुक्ला एवं विशाल सक्सेना ने बताया कि प्रतिदिन इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर और युटुयूब तथा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है और इसमें प्रसारित होने वाले अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों की खबरों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अभी तक कोई भी संदिग्ध प्रकरण नहीं पाया गया है। व्यय प्रेक्षक श्रीमती मीना ने एमसीएमसी कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया एवं मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।

इस दौरान दल प्रभारी डॉ बीएस आर्य, सहायक नोडल सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल श्री विशाल सक्सेना, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल प्रभारी श्री शैलेन्‍द्र शुक्‍ला, आदि उपस्थित रहे।

Spread the love