भारतीय साहित्य एवं वेदों की ओर लौटे – डॉ अमृता राज़े पलिया

वुमेन चाइल्ड ओल्डर वेलफेयर सोसायटी पिपरिया द्वारा हरियाली तीज पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम खेड़ापति मंदिर (पुरानी बस्ती) में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति डॉ अमृता राज़े पलिया उपस्थित हुई।कार्यक्रम में उपस्थित नगर की माता-बहनों ने भजन कीर्तन किया और साथ में सुहाग की सामग्री भी वितरित की।कार्यक्रम का मूल उद्देश्य धार्मिक एवं सामाजिक था।कार्यक्रम में महिलाओ ने तीज का त्यौहार साथ मिलकर मनाया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अमृता राजे पलिया ने सभी महिलाओं को संबोधित किया और कहाँ की आज के इस आधुनिक युग में हम एक तरफ़ लागे तो बढ़ रहे परंतु एक तरफ़ हम अपने ही धर्म व सामाजिक जीवन से दूर होते जा रहें,इसलिए अब हमे अपने भारतीय साहित्य एवं वेदों की ओर लौटना चाहिय।साथ ही श्रीमति पलिया ने NGO की संचालक व कार्यक्रम की आयोजक श्रीमति शीतल मौर्य को सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।इस धार्मिक बेला में उपस्थित महिलायें – श्रीमति पूजा नामदेव,श्रीमति वर्षा सोनी, श्रीमति शिखा गोयल, मिश्रा चाची, श्रीमति मालती शर्मा,श्रीमति आरती सोनी श्रीमति शारदा सोनी,श्रीमति यशोदा केवट,श्रीमति रामकाली साहू,श्रीमति सुषमा गोस्वामी,श्रीमति जानकी कुशवाहा,श्रीमति मंजू चिरैया,श्रीमति गुड़िया नामदेव व अन्य सभी माताए बहने शामिल रही।

Spread the love