भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ही निर्वाचन व्यय करें सभी अभ्यार्थी : जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम आगामी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह* और निर्वाचन व्यय प्रेक्षक रजत दत्ता की उपस्थित में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन व्यय के संबंध में कहा कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के साथ ही निर्वाचन व्यय
संबंधित अभ्यार्थी का खाते में जोड़ा जाएगा। आयोग के निर्देश अनुसार ही सभी अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय का प्रबंधन करें। जिला प्रशासन द्वारा सभी विधानसभाओं के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की सतत निगरानी कर रही है।
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री दत्ता ने कहा कि निर्वाचन व्यय में किसी प्रकार की विसंगति ने हो इसका विशेष ध्यान रखें। निर्वाचन व्यय के संबंध में आयोग के निर्देशों का पालन करें। अभ्यार्थीयों द्वारा बैंको के माध्यम से ही अपना निर्वाचन व्यय किया जाएं। उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और उसके उल्लंघन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा चुनाव परिणाम घोषणा के 30 दिन के अंदर अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को देनी होगी। उन्होंने निर्वाचन व्यय के संबंध में आगामी तिथियों पर आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकों के संबंध में भी जानकारी दी।
बैठक में अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं को आदर्श आचरण संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, नोडल व्यय निगरानी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love