जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी को

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 20 जनवरी 2024 को जिले के सभी 7 ब्लाकों में 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का पूर्ण पता सहित समस्त जानकारी उपलब्ध रहेगी।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा, जिला नर्मदापुरम ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) प्रवेश पत्र सीबीएसई द्वारा जारी किए जा चुके हैं। प्रवेश पत्र को निम्न दो पोर्टल से सीधे डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकते हैं।https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ या

https://navodaya.gov.in। यदि किसी को भी प्रवेश पत्र प्राप्त करने में परेशानी आने पर वह कार्यालय प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the love