सरोज परिवर्ती कालोनी में हुई राम दरबार और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

प्रतीक पाठक
नर्मदा पुरम
शहर की सरोज परवर्ती कॉलोनी में मंदिर का निर्माण कराया गया। इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक कार्यक्रम हुए और भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर में राम दरबार व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  आचार्य हरिओम मिश्रा एवं सहयोगियों द्वारा पूजन कार्यक्रम किया गया । 9 मार्च को  कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में पंडित अनूप रिछारिया द्वारा संध्या भजन प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या कार्यक्रम में आसपास की कॉलोनी के लोगों ने भजनों का लुत्फ उठाया।  11 मार्च को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया  । सरोज परिवर्ती  कालोनी के बिल्डर्स अनुपम दुबे ने बताया कि मंदिर निर्माण श्रीमती आशा अग्निहोत्री द्वारा करवाया गया है । जिसमें परिवार के अरुण अवस्थी ,अनुराग अवस्थी,सुरेश मिश्रा, माला अवस्थी,जया अवस्थी,रश्मि अवस्थी,अमिता मिश्रा ,नीतू शुक्ला , अमित शुक्ला, डॉ ऋचा मिश्रा, श्रीमती श्यामा दुबे,अपूर्वा दुबे का विशेष योगदान रहा। संध्या पूजन में पंडित वीरेंद्र व्यास द्वारा पूजन किया गया जिसमें कालोनी के पुष्पेश मिश्रा, मनीषा मिश्रा, लोकेश व्यास,प्रीति व्यास,बबली व्यास,हिना धाकरे,राकेश धाकरे,प्रदीप राजपूत उपस्थित थे। कालोनी के सभी लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों का आभार माना कि उन्हें मंदिर की सौगात मिली। इस मंदिर का निर्माण  माखन यादव मालाखेड़ी  द्वारा किया गया है  ।

कार्यक्रम में पहुंचे अनेक विशिष्टजन
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ सीताशरण शर्मा जी,नगरपालिका उपाध्यक्ष  अभय वर्मा, पार्षद ऋचा जितेंद्र तिवारी,पूजा अर्पित मालवीय,अजय मिश्रा, सागर शिवहरे,रोटरी क्लब अध्यक्ष महावीर जैन,वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस ठाकुर,वी के चौहान,आर एस ठाकुर, प्रशांत तिवारी, प्रदीप चौबे,संजय तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी ,मनोज सोनी, गोविंद  चौधरी शायद अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।

Spread the love