विशाल वर्मा ,इंदौर
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल के तहत इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में छोटे शिशुओं/बच्चों के लिये क्रेच सुविधा प्रारंभ की गई है। कार्यालय में महिलाओं के साथ आने वाले छोटे शिशु/बच्चे तथा कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के शिशु/बच्चे क्रेच सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि क्रेच सुविधा उन महिलाओं के लिए है जो छोटे बच्चों के साथ कार्यालय किसी काम से आतीं है या कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत है। प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम में क्रेच सुविधा को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में यह सुविधा इंदौर कलेक्टर कार्यालय में शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्रेच फैसिलिटी में बच्चों की देखभाल के लिए स्टाफ की भी नियुक्ति की जाएगी। यहां बच्चों के लिए इंटरएक्टिव खिलौने भी रखे गए हैं।