प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
18 मई शनिवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में प्राचार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने जानकारी देते हुए बताया है की बैठक में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम, केसला ब्लाक एवं जो भी शासकीय शालाओं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है उनका सम्मान तथा जिले और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जो भी शासकीय अशासकीय शालाओं के छात्र-छात्राएं ने स्थान प्राप्त किया है उनका सम्मान किया जाएगा तथा अन्य विषयों की भी समीक्षा की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने सर्व संबंधितों को बैठक से संबंधी जानकारी के साथ नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।