प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम 2023 24 में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर 2023 तक करवा सकते है। फसल बीमा कराने के अंतिम 03 दिवस में कृषकबंधु बैंक/समितियों के माध्यम से अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करा सकते है। उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बीमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। किसान भाई निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंको / समिति में अपनी फसल का बीमा करा सकते है।
रबी मौसम के लिए प्रीमियम राशि स्केल ऑफ फायनेंस का 1.5 प्रतिशत देय है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा संबंधित बैंक शाखा एवं लोकसेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते है। ऋणी कृषको का बीमा संबंधित बैंक के माध्यम से किया जायेगा। रबी मौसम में पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं सिंचित, गेंहूँ असिंचित, चना एवं राई, सरसों फसलों को अधिसूचित किया गया है। रबी गेहूं सिंचित फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 652.50 रू., चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 540 रू. एवं राई / सरसो फराल हेतु प्रति हेक्टेयर 465 रू प्रीमियम किसानों को देय होगा। बीमा कराने के लिये किसानों को बोई गई फसलों का बोनी प्रमाण पत्र देने के लिये शासन स्तर से पटवारी पंचायत एवं सरपंच को अधिकृत किया गया है।
अऋणी कृषको के लिए आवश्यक दस्तावेज यथा फसल बीमा प्रस्ताव फार्ग, आधार कार्ड व मोबाईल नंबर (आधार कार्ड अनिवार्य है, अन्य पहचान पत्र, शासन द्वारा मान्य दस्तावेज, वोटर आई. डी कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आई.डी. ड्रायविंग लाईसेंस), भू अधिकार पुस्तिका, बोनी प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा। किसान भाईयो से अनुरोध है कि जो किसान अपनी फसलों का बीमा कराना चाहते है, वे 31 दिसंबर 2023 तक संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं।