पत्रकार समाज का दर्पण है – जिला पंचायत सीईओ

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव बसंत पंचमी पर बुधवार को नर्मदांचल पत्रकार भवन में माँ सरस्वती की पूजा अर्चन की गई इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आईएएस एस एस रावत एवं संभागीय जनसंपर्क अधिकारी रोमित उईके विशेष रूप से उपस्थित थे। रावत एवं उईके ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चन की इस अवसर पर एस एस रावत ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है और चौथा स्तंभ है । हम मिडिया को सकारात्मक रूप से लेते है समाज में क्या गलत हो रहा है क्या सही हो रहा है आप लोग इसे हमेशा उठाते है जिन लोगों तक हम नहीं पहुचते वहां आप पहुचते है । इस अवसर पर नर्मदांचल पत्रकार संघ के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी हिन्दू अराध्य देवी माँ सरस्वती का त्यौहार सरस्वती पूजा है जिसे वसंत पंचमी भी कहा जाता है । इसके साथ ही इस दिन माँ सरस्वती से ज्ञान और सदबुद्धि मांगते है । आज का दिन सरस्वती की पूजा का पवित्र दिन है । उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी निष्पक्ष और निरभीक्ता से कार्य करें। इस अवसर पर नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित, सचिव आत्माराम यादव , संरक्षक बलराम शर्मा , मनोज सोनी , संजय उपाध्याय , विजय कुंभारे , विपिन महंत, विपिन गुप्ता , दयाराम पाल, राजेश तिवारी , मुकेश भदोरिया , नेहा मालवीय , राजीव रोहर , श्याम राय , हिना खान, पंकज शुक्ला , सजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता , हेमंत राजपूत , महेश यादव , इन्द्र कुमार सोनी , संजय मालवीय, बृजेश शुक्ला, गोविंद चौधरी , लकी पटवा , कार्यक्रम का संचालन आत्माराम यादव ने किया और आभार प्रदर्शन महेश यादव ने किया।

Spread the love