पुलिस अधीक्षक ने उठाई झाड़ू अपने स्टॉफ के साथ की कार्यालय की साफ सफाई

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में एक तैयारी अंतिम चरण पर हैं, जिस पल का इंतजार बरसों से सनातियों के दिल में था अब वह पूरा हो रहा है। देश क्या पूरे विश्व के हिंदू इस पल के इंतजार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि पूरे 550 साल बाद विवादित राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रार्थना प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है।जिसे लेकर केंद्र सरकार के सभी संस्थाओं एवं आम लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपने ऑफिस एवं प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर भगवान श्री राम के स्वागत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़े या यूं कहो कि 22 जनवरी को पूरा देश दीपावली मना रहा होगा एवं हमारे महापुरूषों महात्मा गांधी का भी यही स्वच्छ भारत का सपना कुछ-कुछ साकार होते नजर आ रहा है। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष मिश्रा , स्टेनो जगताप उल्लास, श्री रघुवंशी, संतोष शर्मा, पंकज मिश्रा एवं सभी कर्मचारी, सैनिकों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साफ सफाई की

Spread the love