प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की तहसील बुधनी के वार्ड नंबर 5 केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण परीक्षण संस्थान (TTC) निवासी पीयूष दुबे को यूनिसेफ यू रिपोर्ट इंडिया का एम्बेसडर नियुक्त किया गया ,
पीयूष दुबे द्वारा बताया गया है कि यूनिसेफ द्वारा यू -रिपोर्ट इंडिया मंच से यू एंबेसेडर कार्यक्रम 2023 की शुरुआत की गई जिसमें पूरे देश में 70 युवाओं का चयन किया गया से इस मंच से जुड़े हुए समय-समय पर जलवायु परिवर्तन ,बाल संरक्षण, रोजगार, कौशल विकास जैसे कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता प्राप्त करते हुए उन्हें यूनिसेफ द्वारा प्रमाण पत्र एवं बेज प्राप्त हुए हैं
इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के आशीर्वाद एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है
पीयूष दुबे ने बुधनी ओरिएंटल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल से अपने 12th कंप्लीट की एवं उन्होंने बुधनी के शासकीय महाविद्यालय बुधनी से अपनी आगे की पढ़ाई पूर्ण की है शासकीय महाविद्यालय बुधनी में उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के मंच से कोरोना के समय में राज्य स्तर पर कार्य किया है जिससे चलते उन्हें नई दिल्ली मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड संस्था द्वारा 26 जनवरी 2022 में सेवा रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किए गए
इस दौरान उन्होंने बताया कि यूनिसेफ इंडिया के संचार अधिकारी श्री अमित्युषप्रियदेशाई सर एवं उनकी समस्त टीम एवम मध्य प्रदेश की नोडल अधिकारी श्री बसु चौबे एवं हर्षिता राव एवं समस्त चयनित हुई टीम को धन्यवाद दिया है
इस अफसर पर पीयूष दुबे के सभी मित्र एवं सामाजिक लोगों ने उनको बधाई दी और आगे बढ़ाने की कामना की