कल पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाया जाएगा सुशासन दिवस – माधव दास अग्रवाल

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को प्रत्येक वर्ष भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती हैं एवं इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के निर्देशानुसार 25 दिसम्बर को भाजपा द्वारा जिले के समस्त बूथ स्तर मनाया जाएगा सुशासन दिवस जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला ने बताया सभी बूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही अटल जी के अदभुत व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर चर्चा की जाएगी। अटल जी की कविताओं पर काव्यांजलि / कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है। प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुशासन की चर्चा होंगी, उक्त जानकारी अमित माहला जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ने दी।

Spread the love