भगवान_श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के तारतम्य में स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में गुरुवार को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के तारतम्य पांच दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम की गूंज को देश के कौने कौने तक पहुंचाने और इस पुण्य कार्य की मदद से युवाओं को भगवान श्रीराम की विशेषताओं से अवगत कराना रहा। इस आयोजन में 24 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. अंजू कैथेले, द्वितीय स्थान कु. अंकिता यादव और तृतीय स्थान चंद्रेश सराठे ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची, द्वितीय स्थान रागिनी लोधी और तृतीय स्थान मुस्कान खान ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन और संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम में संयोजक डॉ आर जी पटेल, सह संयोजक डॉ आर आर राठौर, कार्यक्रम प्रभारियों डॉ अनिता सेन, श्री महेंद्र चौधरी और रश्मि पटेल और सहयोगियों डॉ. अरुण मोहता, डॉ. कविता नामदेव, डॉ. मधुबाला मारू, कु. बीना सनोदिया, श्री विक्रम खेलनीवार, श्री गिरिराज गोदानी, श्री बृजकिशोर गुप्ता,डॉ. अरुण सिंह, श्री विनोद मांझी सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. के. मेहरा, डॉ. ए. के. राकेशिया, डॉ. अंबिका सिंह, प्रो. किटी मौर्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Spread the love