जिले में 987 ग्रामों में से 520 ग्रामों में किया गया बी वन वाचन

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

जिले में गत 15 जनवरी से राजस्व महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है जो 29 फरवरी तक निरन्तर जारी रहेगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के किसानों से कहा है कि वे इस अवधि में राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित बी-1 वाचन कार्यक्रम में उपस्थित हो और अपने-अपने खसरा संबंधित जानकारी ले एवं अभिलेख संबंधित कोई त्रुटि हो तो बी-1 वाचन के दौरान ही पटवारी को अवगत कराए।

बताया गया है कि जिले में राजस्व अभियान के तहत कुल 987 ग्रामों में अभी तक 520 ग्रामों में बी-1 वाचन किया गया जिसमें नामांतरण के 1659 आवेदन प्रतथा बंटवारा के 109 आवेदन प्राप्त हुए , जिनका त्वरित निराकरण किया जा रहा हैं। इसी तरह से सीमांकन के प्राप्त 35 आवेदनों में से 13, डुप्लीकेट खसरा के 19, अनलिंक्ड खसरा के 60, अनलिंक्ड नक्शा के 14, शामिल खसरा के 9 आवेदनो का निराकरण किया गया है। इसी तरह से समग्र को आधार से लिंक करने के 6 तथा आधार से भूमि स्वामी को लिंक करने के 7 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। राजस्व महा अभियान आगामी 29 जनवरी तक निरन्तर जारी है। कलेक्टर सुश्री मीना ने किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वे राजस्व महा अभियान के तहत आयोजित बी-1 वाचन कार्यक्रम में उपस्थित हो और अपने-अपने खसरा संबंधित जानकारी ले एवं अभिलेख संबंधित कोई त्रुटि हो तो बी-1 वाचन के दौरान ही पटवारी को अवगत कराए।

Spread the love