नर्मदापुरम प्रतीक पाठक –
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं सहकारी सोसाइटियों का निरीक्षण किया। जिला मत्स्य अधिकारी श्री वीरेंद्र चौहान ने सिवनी मालवा स्थित सीएम राईज स्कूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली एवं बच्चों के साथ प्रेरणादायी संवाद किया। नगर पालिका अधिकारी इटारसी रितु मेहरा ने स्टेशन गंज स्कूल का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने बालिकाओं की शैक्षणिक योग्यताओं को जाना। जिला आयुष अधिकारी डॉ विमला गढ़वाल ने कमिश्नर कॉलोनी नर्मदापुर में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। एडीपीसी श्री राजेश गुप्ता ने गुर्जरवाडा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि बच्चों को नाश्ता प्रदान किया गया है जिसमें नमकीन दलिया दिया गया था। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। बच्चों को आंगनवाड़ी में खेलकूद आदि के साथ प्रतिदिन उपस्थित दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के साथ ही श्री गुप्ता ने ग्राम के ऐसे पूर्व छात्रों को बुलाया जो हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, ग्रेजुएशन, आईटीआई आदि करके पढ़ाई छोड़ चुके हैं। उन्होंने उन सभी छात्रों को पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत अपना पंजीयन पोर्टल में करने की समझाइए दी।
डीआरसीएस श्री शिवम मिश्रा ने राईखेडी के हाई स्कूल का भ्रमण एवं सोसायटी का निरीक्षण किया। वही सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री संजय द्विवेदी ने सेमरी हरचंद के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद का निरीक्षण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी हरचंद के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया। उप संचालक उद्यानिकी रीता उईके ने शासकीय प्राथमिक शाला बीटीईआई का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को पाठ्य पुस्तक पढाया।