देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के मिलेंगे अवसर
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम – प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में देश की शीर्ष 500 कंपनियां जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, विप्रो इंफोसिस आदि में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है। इच्छुक पात्र युवा पीएम इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 15 नवम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है। इस योजना में युवाओं को 12 महीने तक विभिन्न कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं; आईटीआई डिप्लोमा एवं ग्रेजुएशन (सभी विषय) हो। इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 5 हजार रूपये प्रतिमाह की स्टाइपेंड एवं ट्रेनिंग की शुरूआत में 6 हजार रूपये का आकस्मिक फंड भी दिया जाएगा। बीमा कवरेज-भारत सरकार की बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्तिगत इंटर्न को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।
पंजीकरण के नियम
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत आवेदक नि:शुल्क पंजीयन के लिए https://pminternship.mca.gov.in लिंक के माध्यम से पीएम इंटर्नशिप के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदक को पहले आधार केवाईसी के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इस पंजीकरण में आवेदक को विभिन्न जानकारियां भरनी होगी तथा अपनी शैक्षिक योग्यता एवं अन्य दस्तावेज तथा एक स्व-घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। पंजीकरण का काम अपने मोबाइल से या साइबर कैफे से किया जा सकता है।
पीएम इंटर्नशिप के पोर्टल पर पंजीकरण के बाद आवेदक अपनी इच्छा अनुसार अधिकतम पांच कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है।
प्रमाणीकरण या सर्टिफिकेशन-
इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरा करने पर भागीदार कंपनी द्वारा इंटर्न को कंप्लीशन का एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।