ईवीएम की कमिशिंनि‍ग का प्रशिक्षण संपन्न

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

# में 17-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद में हर स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ईवीएम की कमिशिंनि‍ग का प्रशिक्षण विधानसभा सिवनीमालवा में शासकीय पशु चिकित्सालय बानापुरा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि वे बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाने, स्लाइड स्विच सेट कैसे करे, एड्रेस टैग कैसे लगाना है, पिंक पेपर सील पर सील लगाना तथा सीयू में अभ्यर्थी करना, अभ्यर्थी के बटन के केप खुले रखने जैसे बिन्दुओ पर विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही बीवी पेट की सीलिंग, सीयू में बैट्री लगाना व सील करना, वीवीपेट यूनिट में स्विच ऑन और ऑफ कर हैंडस ऑन करते हुए 1-1 मत का मॉकपोल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन द्वारा सौंपे गये उक्त प्रशिक्षण कार्य से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षणाथिर्यो को प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को समाधान किया गया।

Spread the love